नेवई थाना अंतर्गत CISF के पूर्व जवान पर कटर से जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार

नेवई थाना अंतर्गत CISF के पूर्व जवान पर कटर से जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में बीती रात के एक मामला सामने आया, जिसमें CISF से रिटायर हुए एक पूर्व जवान पर कटर से प्राणघातक हमला किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।  पुलिस के मुताबिक, घटना 23 नवंबर को हुई। नेवई थाना क्षेत्र के स्टेशन मरोदा में रहने वाले आदतन बदमाश शंभू और विजय चौधरी दोपहर 2 बजे CISF से वीआरएस लेकर रिटायर हुए राकेश सिंह भदौरिया के पास उनकी बाइक मांगने पहुंचे। राकेश ने शंभू को बाइक देने से मना कर दिया।  इससे नाराज होकर शंभू ने विजय के साथ जमकर शराब पी और शाम करीब 4:30 बजे राकेश के घर पहुंचा। वहां शंभू ने इस बार राकेश से उनकी महंगी XUV 700 गाड़ी की चाबी मांगी। राकेश ने गाड़ी देने से भी साफ इनकार कर दिया।  इससे नाराज होकर शंभू ने विजय के साथ जमकर शराब पी और शाम करीब 4:30 बजे राकेश के घर पहुंचा। वहां शंभू ने इस बार राकेश से उनकी महंगी XUV 700 गाड़ी की चाबी मांगी। राकेश ने गाड़ी देने से भी साफ इनकार कर दिया।  राकेश का इनकार सुनकर शंभू और विजय ने बहस शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि शंभू और विजय गाली-गलौज पर उतर आए। राकेश ने विवाद टालने के लिए घर के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन शंभू और विजय ने घर में घुसकर राकेश पर कटर से हमला कर दिया।  हमले के दौरान राकेश ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाली और फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनते ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।  घायल राकेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।नेवई पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों, शंभू और विजय चौधरी, को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने हमले की बात कबूल की है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पहले से ही कई मामलों में संलिप्त रहे हैं।