रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा…

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बीजेपी से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार ने न केवल कांग्रेस की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं, हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि “ईवीएम पर संदेह था, और हमेशा रहेगा।”उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और कांग्रेस संचार अध्यक्ष सुनील आनंद शुक्ला के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस की हार में ईवीएम की भूमिका को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि मैं इस विषय में अभी कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन ईवीएम पर संदेह था, और हमेशा रहेगा। वकील भी संघर्ष कर रहे हैं। रिजल्ट आए उसमें भी सवाल खड़े हुए. महाराष्ट्र में हो या कही और हो। ईपीएम पर संदेह रहेगा ही।रायपुर दक्षिण उप चुनाव में करारी हार पर बैज ने कहा कि उपचुनाव किसी भी क्षेत्र में हो, सरकार ही जीतती है। रायपुर दक्षिण 34 साल से बीजेपी का गढ़ रहा है। मैं सभी को जीत की बधाई देता हूं। प्रियंका गांधी ऐतिहासिक जीत के साथ वायनाड की सांसद बनी हैं। झारखंड में चुनाव जीतने के लिए हेमंत सोरेन को बधाई। महाराष्ट्र में हम लोगों ने देखा कि परिणाम कुछ और आया है, और एक्जिट पोल में कुछ ओर था।छत्तीसगढ़ की बात कहते हुए दीपक बैज ने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। वादा खिलाफी, बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे हैं। धान खरीदी पर उन्होंने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। इसके साथ उन्होंने कहा कि हम आम जनता के लिए खड़े रहेंगे।