कांकेर वन रक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट में दौड़ते समय युवक हुआ बेहोश ,डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
कांकेर।कांकेर वन रक्षक भर्ती (CG Forest Guard Recruitment) के फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले युवाओं के लिए यह एक बड़ा झटका है। सोमवार सुबह कांकेर के जंगलवार कॉलेज में आयोजित फिजिकल टेस्ट के दौरान चारामा के कोचवाही गांव निवासी महेंद्र कुमार कुरेटी की मौत हो गई। सुबह 8 बजे टेस्ट के तहत 200 मीटर की दौड़ शुरू हुई। महेंद्र भी प्रतिभागियों में शामिल था। लेकिन दौड़ शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद, लगभग 50 मीटर की दूरी तय करने के बाद, वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद अधिकारियों और अन्य प्रतिभागियों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया, "नगर सैनिक ग्राउंड से युवक की मौत की सूचना मिली थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और मौत के कारणों की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।कांकेर के जंगलवार कॉलेज में वन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया अभी जारी है। यह प्रक्रिया लगभग 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें राज्यभर से आए करीब 25,000 से अधिक उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं।