राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्णता पर इंदिरा मार्केट चौक में उपमुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने विधायक गजेंद्र यादव,ललित चन्द्राकर, ईश्वर साहू के साथ झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को किया रवाना

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्णता पर इंदिरा मार्केट चौक में उपमुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने विधायक गजेंद्र यादव,ललित चन्द्राकर, ईश्वर साहू के साथ झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को किया रवाना

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सरकार गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 09 दिसम्बर, 2024 से 20 दिसम्बर, 2024 के मध्य विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम रखा गया है।आज  इंदिरा मार्केट में उपमुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री विजय शर्मा द्वारा विधायक गजेंद्र यादव,विधायक ललित चन्द्राकर,विधायक ईश्वर साहू के साथ कार्यक्रम स्थल पहुँचकर इंदिरा मार्केट कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कमिश्नर सुमित अग्रवाल,उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चन्द्राकर,पार्षद शिवेंद्र परिहार,काशीराम कोसरे,मनीष साहू,अजीत वैध,कमल देवांगन,कुलेश्वर साहू,दिनेश देवांगन,श्रीमती अलका बाघमार सहित जनप्रतिनिधियों एवं स्वस्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,श्याम शर्मा,कुणाल, राहुल,विश्वनाथ पानीग्राही के अलावा आम नागरिकों के बीच उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री विजय शर्मा द्वारा स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया, स्वच्छता रैली इदिरा मार्केट चौक से गुजरकर कुआँ चौक होते हुए इदिरा मार्केट पार्किंग पर समाप्त कर,कार्यक्रम में कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने उप नेता प्रतिपक्ष देव नारायण चंद्राकर संग लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उपमुख्यमंत्री व प्रभारीमंत्री विजय शर्मा,विधायक गजेंद्र यादव के आग्रह पर स्वच्छता रैली कार्यक्रम में शामिल होकर स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया।

स्वच्छता रैली में नगर निगम सफाई कर्मियों और सामाजिक संगठन के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. स्वच्छता रैली के जरिए संदेश : स्वच्छता रैली में शामिल लोगों ने स्वच्छता को स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया. सभी ने कहा कि स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है।आपको बता दे कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 9 से 20 दिसंबर तक चलेगा निगम सीमा क्षेत्र अंर्तगत आयोजनों का दौर,गतिविधियों का विवरण :-

 09 दिसम्बर, 2024 :- आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु नगर निगम द्वारा चिन्हांकित स्थलों से स्वच्छता रैली एवं सायकल रैली का आयोजन किया जाना है। साथ ही शासन द्वारा 01 वर्ष में हुए जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हुए हितग्राहियों के विषय में बताया जाना है।

10 दिसम्बर, 2024 से 11 दिसम्बर, 2024 :- निकाय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त

जल स्रोतों तालाब एवं सार्वजनिक क्षेत्र में आम जनों के माध्यम से सफाई अभियान किया जाना है। जिसका मुख्य उद्देश्य आमजनों में सफाई संबंधित विषयों में जागरूकता लाने के साथ-साथ शासन द्वारा 01 वर्ष में हुए जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हुए हितग्राहियों के विषय में बताया जाना है।

 12 दिसम्बर, 2024:- निकाय क्षेत्र में आने वाले समस्त शासकीय एवं गैर-शासकीय कार्यालयों, औद्योगिक, व्यावसायिक क्षेत्र / प्रतिष्ठानों में स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है।

13 दिसम्बर, 2024 :- निकाय के प्रमुख चौक-चौराहों / बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों में जागरूकता लाने के साथ-साथ शासन द्वारा विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का महत्व आमजनों तक पहुंचाया जाए।