गैंगस्टर तपन सरकार गिरफ्तार, भिलाई के शुभम राजपूत हत्या मामले में जुड़ा है लिंक

गैंगस्टर तपन सरकार गिरफ्तार, भिलाई के शुभम राजपूत हत्या मामले में जुड़ा है लिंक

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हत्या के आरोप में फरारी काट रहे गैंगस्टर तपन सरकार को दुर्ग पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रिमांड के लिए तपन सरकार को आज सोमवार को दुर्ग न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

ज्ञात को की पिछले साल 25 दिसंबर को दुर्ग पुलिस ने गैंगस्टर तपन सरकर के घर छापा मरा था. बता दें कि वर्ष 2023 में शुभम राजपूत की हत्या पिछले साल होली के दिन कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सेवक निषद को गिरफ्तार किया था. तब से इस मामले में जांच चल रही थी. पुलिस ने खुलासा किया है कि शुभम राजपूत गैंगस्टर तपन सरकार के लिए वसूली का काम करता था. पैसे के लेन देन को लेकर विवाद होने पर शुभम  राजपूत की हत्या कर दी गई.

पुलिस ने बताया कि खुर्सीपार में हुए इस मर्डर केस में लगातार जांच की जा रही थी. खुफिया जानकारी के बाद तपन सरकार के यहां रेड डाला था। तपन सरकार की भूमिका इस केस में पाई गई है. तपन सरकार कई दिनों से फरार चल रहा था। उसकी तलाश की जा रही थी।
गौरतलब है कि खुर्सीपार भिलाई निवासी शुभम राजपूत की हत्या होली के दिन वर्ष 2023 में की गई थी. लेने देन के विवाद में शुभम राजपूत की हत्या कटर से गला रेतकर की गई थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सेवक निषाद का कहना था कि मृतक शुभम राजपूत तपन सरकार के नाम पर वसूली का काम करता था.