पटरी पार शक्ति नगर तालाब सफाई के लिए कमिश्नर और पार्षद ने बढ़ाया हाथ, स्थानीय लोगो के साथ साफ - सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
दुर्ग।नगर पालिक निगम शहर सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर बुधवार सुबह पटरीपार वार्ड क्रमांक 17 स्थित शक्ति नगर तालाब में कमिश्नर सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में वार्ड पार्षद देवनारायण चन्द्राकर एवं स्थानीय लोगो संग सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।कमिश्नर श्री अग्रवाल व पार्षद सहित निगम कर्मियों के संग स्थानीय लोगो ने भी सफाई में हाथ बटाया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत श्रमदान किया गया जिसमें तालाबों के किनारे सफाई किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगो को तालाब को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। साथ -साथ रहवासी अपने आस-पास गंदगी को साफ रखने का संकल्प लिया।कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने कहा कि सफाई व स्वच्छता को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। लोगों को चाहिए कि कचरा यहां-वहां फेंकने के बजाए सूखा और गीला अलग अलग कर निगम के स्वास्थ्य कर्मी को देना चाहिए।
वार्ड क्रमांक 17 शक्ति नगर तालाब सफाई के लिए कमिश्नर सुमित अग्रवाल और पार्षद देवनारायण चन्द्राकर ने स्थानीय लोगो के साथ बढ़ाया. हाथ साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश।इस दौरान स्वस्थ अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, राहुल,कुणाल सहित वार्ड नागरिको मौजूद रहें।
उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में जलस्रोतों को बचाना बेहद जरूरी हो गया है। लोगों को चाहिए कि कचरा तालाबों अथवा जलस्रोतों में नहीं डाले।सफाई अभियान के दौरान तालाब के कचरा और पॉलीथिन निकाला गया।उन्होंने कहा तालाब को बचाने और सहेजने की आवश्यकता है। यह कार्य जन सहभागिता के बिना पूर्ण नहीं हो सकता। तालाबों को स्वच्छ रखने और तालाब को सहेजने कमिश्नर ने आम नागरिकों से अपील की। हम सब सफाई अभियान से जुड़े।सरकार गठन के एक वर्ष पूरा होने पर दिनांक 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के मध्य विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम जारी रहेगा, जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।