दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में स्थित एक डामर प्लांट में मजदूर की दर्दनाक मौत , हाइवा की चपेट में आकर मजदूर ने गंवाई अपनी जान ,परिजनों के आक्रोश के बाद मुआवजे से सुलझा मामला
दुर्ग।दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में स्थित एक डामर प्लांट में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। काम के दौरान 45 वर्षीय मजदूर अशोक कोसरे, जो पिछले आठ महीनों से प्लांट में कार्यरत था, हाइवा की चपेट में आ गया। हादसे में अशोक की मौके पर ही मौत हो गई।नंदिनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा अग्रवाल डामर प्लांट में हुआ, जो बानबरथ से डोंगरिया रोड पर स्थित है। मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे अशोक डामर समेटने के काम में लगा हुआ था। इसी दौरान, डामर लोड हो रहे हाइवा को बैक करते वक्त अशोक उसकी चपेट में आ गया। हाइवा का टायर उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए और भारी हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को हटाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए परिजन इसे लेकर अड़ गए। उनका आरोप था कि हादसा हाइवा चालक की लापरवाही के कारण हुआ।हंगामे को शांत करने के लिए प्लांट के मालिक ने परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताया और तत्काल 60 हजार रुपये का मुआवजा दिया। साथ ही, शेष मुआवजा जल्द देने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए, और शव को दोपहर 2 बजे दुर्घटना स्थल से हटाया गया। अशोक कोसरे पिछले आठ महीने से प्लांट में कार्यरत थे। हाल ही में बीमारी के कारण वह कुछ समय से काम पर नहीं आ रहे थे और सोमवार को ही काम पर लौटे थे। परिजनों ने बताया कि अशोक परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।नंदिनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाइवा चालक की लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है, और घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।