दुर्ग में श्री श्याम बाबा के 14वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य निशान शोभायात्रा का किया गया आयोजन

दुर्ग में श्री श्याम बाबा के 14वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य निशान शोभायात्रा का किया गया आयोजन

दुर्ग। दुर्ग में शनिवार को श्री श्याम बाबा के 14वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। भव्य शोभा यात्रा श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा से शुरू होकर श्री श्याम मंदिर, कादम्बरी नगर तक पहुंची। हजारों श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम को आस्था का प्रतीक निशान अर्पित किया। आयोजन की भव्यता को देखते हुए जिलेभर में विशेष तैयारियां की गईं।दुर्ग जिले में पहली बार सभी समाजों के लोगों ने मिलकर इस यात्रा का आयोजन किया, जिसमें दुर्ग, भिलाई और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में हज़ारो की संख्या में बाबा श्याम के भक्त पहुँचे विशेष रूप से अरुण वोरा,रामफल शर्मा ,राहुल शर्मा, राकेश तिवारी ,मनोज शर्मा उपस्थित थे।