राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में सफाईकर्मी ने महिला टॉयलेट में छुपाया मोबाइल , फोन को रिकॉर्डिंग मोड पर चालू कर बनाया करता था विडियो, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में सफाईकर्मी ने महिला टॉयलेट में छुपाया मोबाइल , फोन को रिकॉर्डिंग मोड पर चालू कर बनाया करता था विडियो, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। शहर के प्रतिष्ठित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक सफाईकर्मी ने अपनी शर्मनाक हरकत से न केवल कॉलेज प्रशासन बल्कि छात्राओं और महिला कर्मचारियों को झकझोर कर रख दिया। आरोपी सफाईकर्मी ने लंबे समय से महिलाओं के बाथरूम में छिपे कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग कर उनकी निजता का हनन किया। सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड के बाथरूम में छात्राओं की नजर एक चालू कैमरे पर पड़ी। जब पास जाकर देखा गया, तो वह कैमरे वाला मोबाइल फोन था। इस घटना के बाद छात्राओं में हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रशासन को तत्काल सूचित किया गया। आरोपी सफाईकर्मी ताम्रध्वज मंडावी, ग्राम सुखरी निवासी, को मौके पर बुलाकर उससे सवाल-जवाब किए गए।  आरोपी ने सफाई के बहाने बाथरूम में प्रवेश कर मोबाइल को रिकॉर्डिंग मोड पर चालू करके एक कोने में छिपा दिया था। उसने यह हरकत पहली बार नहीं की थी, बल्कि लंबे समय से ऐसा कर रहा था। मौके पर मौजूद अधिकारियों और छात्राओं ने आरोपी को फटकार लगाई और मोबाइल से सभी वीडियो डिलीट कराए।  कॉलेज प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत लालबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। रात 8 से 10 बजे के बीच पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। फिलहाल पुलिस आरोपी के मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस की जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई वीडियो वायरल तो नहीं किया गया।