दुल्लेड़-मेटागुड़ा के बीच जंगल में जवानों को मिला नक्सलियों का डंप, भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद

दुल्लेड़-मेटागुड़ा के बीच जंगल में जवानों को मिला नक्सलियों का डंप, भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद

सुकमा।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों का डंप किया बारूद और BGL बनाने का सामान बरामद किया है। नक्सली किसी बड़ी वारदात करने के लिए मौत का सामान जंगल में डंप कर रखे थे। जिसे सर्च ऑपरेशन के दौरान CRPF और कोबरा बटालियन के जवानों ने बरामद कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले की कोबरा 203 और CRPF 131वीं बटालियन के जवान दुलेड़ और मेटागुड़ा के नए कैंप से जंगल-पहाड़ी में सर्च ऑपरेशन के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान पहाड़ में चट्टानों के बीच स्थित एक गुफा मिली। जब यहां तलाशी ली तो देखा नक्सलियों ने मौत का सामान डंप कर रखा था।

जवानों ने यहां से 21 IED, जनरेटर, BGL बनाने की मशीन, BGL सेल, पाइप, बारूद समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किए। बताया जा रहा है कि इस डंप से नक्सली बम बनाकर बड़ा हमला करने की तैयारी में थे। वहीं फोर्स ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया।

ये सामान बरामद

लोहे की पाइप, लंबाई लगभग 2 फीट, 40 नग

मिश्र धातु शीट- 13 नग

गैस वेल्डिंग के लिए बड़े आकार के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का उपयोग- 1 नग

गैस वेल्डिंग के लिए छोटे आकार के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का उपयोग -1 नग

कार्बाइड टैंक-1

नगसोलर होम लाइटिंग सिस्टम

कैबिनेट की बॉडी -1 नग

होंडा जेन सेट 1000 EBK-1 नग

हैंड ड्रिल मशीन -1 नग

फायर ब्लोअर-1BGL बम -14 नग

IED- 21 नग

इस्तेमाल किया गया डेटोनेटर वायर- 74 नग

BGL बम पाउच -3 नग

छोटा BGL बम – 4 नग

सफाई ब्रश 1 नग

स्विच के साथ छोटी ट्यूब लाइट -1

सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर लगभग – डेढ़ किलोग्राम

BGL बम आयरन टेल यूनिट- 19 लेवलिंग पाइप -10 मीटरप्रिज्मेटिक सेल -3

रेडियो सेट कवर बीओफ़ेंग

रेडियो ट्रांजिस्टर कैबिनेट – 1

रेडियो सेट चार्जर कवर- 1

मगरमच्छ क्लिप – 11

मल्टीमीटर कैबिनेट – 1

छोटी पेंसिल बीटीवाई – 5

BGL राउंड – 4 ग्रीस लगभग -1 किलोग्राम