अच्छे लोकेशन में प्रधानमंत्री आवास निगम द्वारा मात्र 3.61 और 3.30 लाख,यही लोकेशन प्राइवेट बिल्डर से खरीदेंगे तो 15 से 18 लाख में मिलेगा
दुर्ग।नगर निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत में खुद का घर खरीदने का सुनहरा अवसर है।
शासन की जनकल्याणकारी योजनों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन हितग्राहियों को आवास का आबंटन किया जा रहा है।निगम दुर्ग क्षेत्र में ऐसे नागरिक जो झुग्गी एवं गैर झुग्गी बस्ती में निवास करते है या जो किराये के मकानों पर अपना जीवन निर्वहन कर रहे है।उन नागरिको को प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकानो का सुविधा दिया जाता है।यह मकान अच्छे लोकेशन पर अगर हम प्राइवेट बिल्डर से खरीदेंगे 15 से 18 लाख में मिलेगा जिसको शासन द्वारा 3. 61 और 3.30 लाख में दिया जा रहा है। इसकी दिवाल मजबूती कांक्रीट की बनी हुई है।
3-4 किलोमीटर मार्केट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन,कोर्ट पुलिस थाना, बाजार, सड़के,पहुंच मार्ग, खेलकूद की सुविधा, लाइट, पानी, अटैच, किचन,लैटिंग , बाथरुम सब कुछ उपलब्ध है। शासन द्वारा जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है वे इस योजना का लाभ ले सकते है।
कलेक्टर/निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी व आयुक्त सुमित अग्रवाल ने दुर्ग क्षेत्र के आवासहीन नागरिको से कहा है, कि जिन हितग्राही के पास स्वयं का मकान नहीं है, उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन के नियमानुसार मकान का आबंटन किया जा रहा है। मकान प्राप्त करने के लिए महत्वूपर्ण दस्तावेज जैसे- नागरिक 31 अगस्त 2015 से पूर्व निवासरत हो जिनका (मतदाता सूची/ किरायानामा/निवास प्रमाण/जनगणना 2011 की सूची में नाम हितग्राही का भारत में कही भी पक्का मकान न हो, परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो। जिन हितग्राही के पास सभी दस्तावेज हो वह हितग्राही इस योजना का लाभ ले सकते है।
बोरसी में गणपति विहार के पीछे प्रधानमंत्री आवास योजना के दो प्रोजेक्ट तैयार है जिसमे 108+108=216 आवास (फ्लैट) तैयार है!जिसमें 216 परिवारो को आवास दिया जायेगा। एक मकान की लागत 3.61 लाख और 3.31 लाख है, जिसमें केन्द्र शासन का और राज्य शासन का अंशदान शामिल है।जो हितग्राही 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा करते है उन्हे ही लॉटरी में शामिल कर मकान का आबंटन किया जायेगा। वरिष्ठ एवं दिव्यांगजन आवेदको के लिए भू-तल के आवास आरक्षित रखा गया है। हितग्राही अपनी इच्छा के अनुरूप आवेदन कर आवास का लाभ उठावें।