पंचायत चुनाव में ग्राम पहँदा (झा ) में नारायण ठाकुर सरपंच पद के लिए प्रबल दावेदार
पंचायत चुनाव में ग्राम पहँदा (झा ) में नारायण ठाकुर जो की आदिवासी समाज के अध्यक्ष भी हैं। वो शिक्षित, मिलनसार, राजनीति की जानकारी रखने वाले सरपंच पद के लिए प्रब्बल दावेदार हैं।
नारायण ठाकुर के भतीजे महेन्द्र ठाकुर जो छात्र राजनीती से उभरते हुए आज भाजयुमो नेता हैं, सरपंच पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में उनका नाम भी सामने आ रहा हैं किन्तु चाचा भतीजे में राजनीती लड़ाई शायद नहीं होने की उम्मीद हैं।