कांग्रेस नेत्री की लाश सूटकेस में मिली थी, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेत्री की लाश सूटकेस में मिली थी, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रोहतक। कांग्रेस नेता हिमानी हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. हत्याकांड में ये पहली गिरफ्तारी भी है. पुलिस ने मामले में आज बड़ा खुलासा करने का भी दावा किया है. आपको बता दें कि हिमानी नरवाल की हत्या के बाद सूटकेस में भरकर शव को फेंक दिया गया था. हालांकि, हत्या किसने और क्यों की? इसको लेकर खुलासा नहीं हुआ है. हरियाणा में रोहतक के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च की सुबह नीले रंग का लावारिस सूटकेस रखा हुआ था. राहगीरों की नजर जब उस पर पड़ी तो किसी ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती का शव था. ये शव किसी और का नहीं, बल्कि कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का था. ये वही हिमानी नरवाल थीं, जिनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हिमानी भारत जोड़ो यात्रा से रोहतक में जुड़ीं थीं और श्रीनगर तक गई थीं।अब तक जांच में ये जानकारी सामने आई है कि हिमानी की हत्या कर शव को सूटकेस भरकर फेंक दिया गया. हालांकि, अभी तक पुलिस हत्यारों की तलाश नहीं कर पाई है. हिमानी की मां ने हत्या कर शव सूटकेस में भरकर फेंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी से लोग रंजिश रखते थे. लोगों को लगता था कि ये इतनी छोटी सी उम्र में कैसे इतनी आगे निकल गई. उन्होंने बेटी की हत्या के पीछे पार्टी के किसी सदस्य के ऊपर भी शक जताया है. हिमानी की मां ने आज तक से बात करने के दौरान हाथ जोड़कर कहा, 'मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए. क्योंकि मेरी बेटी ने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ दांव पर लगाया था'. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि हत्या के पीछे कौन हो सकता है? इस पर हिमानी की मां ने कहा कि मैं तो किसी को जानती नहीं हूं. लेकिन पार्टी के बहुत से लोग मेरे घर आते थे. ऐसे में इसके पीछे किसी का भी हाथ हो सकता है. मेरी सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि वो मेरी बेटी को न्याय दिलवाएं।