थाना नेवई पुलिस ने एक्टिवा चोरी एवं मोबाइल पर झपटा मारने वाला शातिर चोर को किया गिरफ्तार

थाना नेवई पुलिस ने एक्टिवा चोरी एवं मोबाइल पर झपटा मारने वाला शातिर चोर  को किया गिरफ्तार

भिलाई। थाना नेवई पुलिस ने एक्टिवा चोरी एवं मोबाइल पर झपटा मारने वाला शातिर चोर गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी के बाद सीसीटीवी से बचने अपना कपड़ा बदल लेता था। आरोपी के कब्जे से 2 नग एक्टिवा वाहन व एक मोबाइल फोन बरामद की गई है।जानकारी के अनुसार दिनांक 02-03-2025 को प्रार्थी अवधेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28-02-2025 को उनकी वाहन एक्टिवा क्रमांक CG07AU6645 रंग सफेद को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कि जा रही थी। इसी बीच दिनांक 04-03-2025 को प्रार्थी पुष्पेन्द्र सिंह मरावी द्वारा वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। चोरी के वारदात को देखते हुये अलग अलग पहलुओं पर एवं घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन कर जांच की जा रही थी। आरोपी द्वारा घटना के समय पहने कपड़ों को तुरंत बदल दिया करता था जिससे सीसीटीव्ही फुटेज के अवलोकन पर पहचान नहीं हो पा रहा थी।इसी क्रम में त्रिनयन ऐप के माध्यम से शहर में लगे विभिन्न कैमरों का बारिकी से सीसीटीव्ही फुटेज पर एक चेहरा सामने आया। फुटेज के आधार मुखबिरों से पहचान करवाने पर संदेही कोमल कुमार ठाकुर उर्फ गोलू निवासी मौहारी मरोदा को थाना लाकर पूछताछ करने पर रिसाली सेक्टर से दिनांक 28-02-2025 को एक्टिवा क्रमांक CG07AU6645 रंग सफेद एवं दिनांक 04-03-2025 को एक्टिवा क्रमांक CG07AW0931 रंग सफेद को को चोरी करना स्वीकार किया। थाना भिलाई नगर से एक लड़की पैदल पैदल जा रही थी। उससे एक नग वीवो कंपनी का मोबाईल फोन झपटा मारकर भागना बताया व घटना के समय अपने पास अतिरिक्त कपडे (शर्ट) रखा करता था। यह कपड़ों को घरों में सूखने के दौरान चोरी कर अपने पास रख लिया करता था व घटना कारित करने के बाद तुंरत उन कपडों का इस्तेमाल करता था। आरोपी के निशान देही में चोरी गई एक्टिवा क्रमांक CG07AU6645 रंग सफेद, एक्टिवा क्रमांक CG07AW0931 रंग सफेद एवं एक नग वीवो कंपनी का मोबाईल फोन को बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी का ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया।