एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर के पिता का स्वर्गवास होने के कारण महापौर परिषद की बैठक स्थगित

एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर के पिता का स्वर्गवास होने के कारण महापौर परिषद की बैठक स्थगित

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में आज महापौर नीरज पाल के अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक संध्या 4 बजे आहूत की गई थी। उसी समय समाचार आया कि श्री ओमप्रकाश बंछोर उम्र 73 वर्ष जो पूर्व छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के कर्मचारी थे। जो लोक कर्म विभाग के प्रभारी सदस्य एकांश बंछोर के पिता थे। उनका हृदय गति रूक जाने के कारण स्वर्गवास हो गया है। आज श्री बंछोर के विभाग का प्रश्न महापौर परिषद के समक्ष विचारार्थ रखा जाना था। महापौर परिषद के सभी सदस्यों ने दिवंगत स्व. श्री ओमप्रकाश बंछोर को याद करते हुए बैठक स्थगित कर दी। 
         आगामी बैठक सोमवार दिनांक 17 मार्च को दोपहर 11 बजे रखी गई है, जिसमें पूर्व निर्धारित विषयों को लिया जायेगा। महापौर परिषद के सभी सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, केशव चैबे, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, लालचंद वर्मा, मन्नान गफ्फार खान, श्रीमती नेहा साहू, रीता सिंह गेरा, मालती ठाकुर आदि उपस्थित रहे।