बीस मार्च विश्व गौरेया दिवस पर्यावरण प्रगती पंछी प्रेमी प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने अपने परिवार,इष्टमित्र के साथ मिलकर मनाया

दुर्ग। हर साल बीस मार्च विश्व गौरेया दिवस पर्यावरण प्रगती पंछी प्रेमी प्रशांत कुमार क्षीरसागर जी ने अपने परिवार इष्टमित्र के साथ मिलकर मनाया यह दिन मनाने का प्रमुख उद्देश गोरया और अन्य सामान्य पंछी घटती संख्या के प्रति जागरूकता बडावा और उनके संरक्षण के लिए प्रयास करना है शहरो मे गोरया के कम होने की वजह से उनके प्रजनन क्षमता का कमी नही बनती उनके रहिवास के लिए जगह ना मिलना है गोरया लुप्त होने के पीछे यही कारण है सहरीकरण प्रदूषण और कीटनाशक पेड वृक्ष की अंधाधून कटाई हे कारण गोरिया पक्षी लुप्त हो रही है गोरिया कमी संख्या के कारण शिकारी प्रति स्पर्धा हरे भरे स्थानो की कमी पेड पौधो की कमी प्रमुख कारण है पर्यावरण प्रकृती प्रेमी पंची प्रेमी प्रशांत कुमार क्षीरसागर अपने विचार साझा करते हुए बताया घोसला और फिडर लगाये घरो मे लकडी और छोटे घुसले के पानी के पात्र रहते है अधिक से अधिक वृक्ष पेड लगाये जनजागृती अभियान चलाये लोगो को गोरिया के प्रति और उनके संरक्षण के बारे में बताये यह हम सब जिम्मेदारी है पर्यावरण पंछी गोरया प्रेमी प्रशांत कुमार शिरसागर विश्व गोरया दिवस इस वर्ष थीम है 20 मार्च 2025 आय लव स्पॅरो यह थीम इस उम्मीद प्रेरित करती है की अधिक से अधिक लोगो गोरया के साथ अपने रिस्तो को प्रेमपूर्वक संजी कर और उसका जश्न मनायेंगे हिंदी मे गोरया तमिल मे पूर्वी उर्दू मे चिरैया गोरया एक समय घरों में आम दृश्य हुवा करती थी और इसे अक्सर स्वभाव से जोड कर देखा जाता था इस गोरया अभियान के अवसर पर पर्यावरण पंछी प्रेमी प्रशांत कुमार शिरसागर ओम क्षीरसागर पियुष क्षीरसागर सिद्धांत क्षीरसागर राहुल बीसाइ जाई आदित्य नारायण शर्मा मृणाल दत्ता योगेश इस अभियान में बढकर हिस्सा ले रहे है।