चाकू की नोक पर तहसीलदार से लूटपाट, पैदल टहलने के दौरान चार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

चाकू की नोक पर तहसीलदार से लूटपाट, पैदल टहलने के दौरान चार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

बालोद। बालोद जिला मुख्यालय में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें तहसीलदार आशुतोष शर्मा से चाकू की नोक पर 6,500 रुपये की लूट की गई। यह वारदात तब हुई जब तहसीलदार अपने घर से पैदल टहलने निकले थे।ऑटो में सवार चार अज्ञात लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें अपने वाहन में बिठाया और फिर चाकू दिखाकर न केवल नकदी लूटी, बल्कि उनके पर्स में रखे महत्वपूर्ण पहचान पत्र भी ले गए। घटना के तुरंत बाद तहसीलदार ने फोन से बालोद टीआई को सूचना दी और फिर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज की। पुलिस ने ऑटो सवार चार अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ऑटो के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब पीड़ित एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।