जिला मुख्यालय बालोद में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का वृहद आयोजन
बालोद : केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आज बालोेद जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय बालोद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वृहद आयोजन किया गया। जिले के नगरीय निकायों में 01 जनवरी से आयोजित की जा रही शिविरों के अंतर्गत मंगलवार 02 जनवरी को जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में वृहद शिविर का आयोजन कर बालोद शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का आगाज किया गया। मंगलवार 02 जनवरी को संध्या आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गणमान्य नागरिक श्री कृष्णकांत पवार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि श्री लोकेश श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लीला लाले शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रतिभा चैधरी, श्री डोमन लाल साहू, श्री रिंकू शर्मा, श्री संदीप सिन्हा, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया।