भिलाई में लाखों की चोरी, घर से नगदी समेत 3.50 लाख रुपए की ज्वेलरी पार, सीसीटीवी में दिखे तीन चोर

भिलाई में लाखों की चोरी, घर से नगदी समेत 3.50 लाख रुपए की ज्वेलरी पार, सीसीटीवी में दिखे तीन चोर

भिलाई। स्मृतिनगर चौकी अंतर्गत 3-4 नवंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने एक घर में धाबा बोलते हुए नकदी और सोने-चांदी के आभुषण सहित करीब 3.50 लाख रुपए का माल पार कर दिया है। चोरी की फुटेज सीसीटीवी में आ गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
चन्द्रनगर, सड़क नंबर 15, क्रास स्ट्रीट-2 कुरुद रोड कोहका भिलाई निवासी प्रार्थी रवि कुमार वर्मा पिता शिवलाल वर्मा ने बताया कि 3 नवंबर की शाम वे अपने परिवार के साथ सुपेला  शीतला तालाब के पास स्थित अपने दूसरे आवास में गए हुए थे।  वहां उनके माता-पिता, चाचा, और भाई निवासरत हैं। 4 नवंबर की सुबह प्रार्थी रवि कुमार वर्मा को पड़ोसियों से चोरी की सूचना मिली। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात 3 चोर दीवाल फांदकर घर के अंदर प्रवेश किये। लोहे की रॉड से दरवाजे का ताला तोड़ अलमारी में रखे करीब 40 हजार रुपए नगद सहित 3.5 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। प्रार्थी ने बताया कि चोरी गए आभूषणों में कान का झुमका, सोने की बाली, सोने की चेन, सोने की लॉकेट, बच्चे का लॉकेट, चांदी का करधन, पाजेब, बच्चे का पालय दो जोड़ी, बच्चे का करधन, चांदी का सिक्का शामिल हैं।