सुशासन तिहार के अंतिम दिन भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा 135 झुग्गी वासी एवं बंजारों के आवेदन समाधान पेटी में डालें

भिलाई। प्रदेश के मुखिया विष्णु देव सहाय सरकार में जनता की समस्याओं का समाधान निराकरण सुनिश्चित करने पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है इसी त्यौहार की कड़ी में भिलाई जिला भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा किसी महत्वपूर्ण योजना का संज्ञान लेते हुए लगातार रिसाली नगर निगम भिलाई नगर पालिका निगम केके वार्डो का दौरा कर जनमानस में इस त्यौहार की विशेषता बात कर उन्हें आवश्यक आयोजन फार्म उपलब्ध कराया और आज सभी135 आवेदन को एक साथ लेकर झुगी वासी एवं सेक्टर 6c मार्केट के व्यापारी के व्यवसाय एक बधुओको लेकर सुबह जोन, पांच कार्यालय एवं अधिकारी नगर निगम के पानी टंकी कार्यालय में जाकर मागो और शिकायतों के आवेदन का पंजीयन कराकर आवेदनो को समाधान पेटी में सामूहिक रूप से जमा किया,, इसी प्रकार एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक प्रकाश गेडाम, द्वारा भी भिलाई नगर पालिका निगम के अंतर्गत भिलाईनगर स्टेशन झुग्गी बस्ती की समस्या प्रधानमंत्री आवास की मांग को प्रमुखता से रखा और लगभग 28 आवेदन जोन 5 कार्यालय सेक्टर 6 में जमा करवाये। रिसाली
नगरपालिका के वार्ड क्रमांक एक में लगभग 5 वर्ष पुरानी मांग को विशेष रूप से भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के मनोज ठाकरे ने रेखांकित करते हुए लगभग 60 महिला पुरुषों के आवेदन जमा करवा सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण उन्हें खुले मे महिलाओं को जाने से शर्मसार होना पड़ता है इसी प्रकार महतारीजी वदन योजना मजदूर कार्ड गरीबी रेखा का राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड के अलावा मुख्य मांग शौचालय के अलावा पेयजल की समस्या पर रखी एवं किस बस्ती में सार्वजनिक मंच बनाने के लिए भी अपनी मांग रखी इसी प्रकार जोन 5 भिलाई नगर पालिका निगम के अंतर्गत सी मार्केट में व्यवसाय एवं ग्राहकों के लिए सार्वजनिक शौचालय के अलावा पेयजल की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा बाजारों में लगाने की मांग रखी गई ।भाजपा जिला एनजीओ प्रकोष्ठ के मनोज ठाकरे ने ऐसी आशा व्यक्त की की सभी समस्याओं को निराकरण शीघ्र दूसरे चरण में क्रमबद्ध तरीके से होगा
इस अवसर पर भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के वरिष्ठ संयोजक के मनोज ठाकरे डॉ लक्ष्यपद, संयोजक प्रकाश गेडाम,कृष्ण राव,राधा कृष्ण पांडे ए प्रशांत क्षीरसागर के अलावा किशोर कनोजे रामलाल विष्णु देव पटेल के अलावा झुग्गी बस्ती वार्ड नंबर 1 अभिसारी नगर निगम की बड़ी संख्या में Effort स्वयं शिविर में आकर समाधान पेटी में अपने आवेदन को जमा कराया।