फिल्टर प्लांट में खराबी के चलते पानी सप्लाई हुआ बाधित 18 घंटे चला सुधार कार्य,सुबह विधायक गजेंद्र यादव,महापौर श्रीमती अलका बाघमार व आयुक्त सुमित अग्रवाल ने भी किया जायजा

दुर्ग।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत।रायपुर नाका 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में स्थित विद्युत सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में आई बड़ी खराबी के चलते बघेरा पोटिया,बोरसी सहित शहर के 8 बड़ी टंकियों में पानी नहीं भर पाने के कारण रविवार सुबह व सोमवार सुबह पानी सप्लाई प्रभावित हुई जिसे जल गृह विभाग के तकनीकी कर्मियों द्वारा विद्युत मंडल के सहयोग से 18 घण्टे की मशक्कत के बाद सुधार कर लिया इस दौरान जानकारी मिलने पर चल रहे रिपेयर कार्य का निरीक्षण करने आधी रात को महापौर अलका बाघमार जल गृह प्रभारी लीना दिनेश देवांगन सहित अन्य एम आई सी सदस्य भी फिल्टर प्लांट पहुंचे और एक घंटे से अधिक समय रहकर तकनीकी खराबी दूर करने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए वही सुबह तक स्थिति सामान्य नही होने की जानकारी मिलने पर जायजा लेने विधायक गजेंद्र यादव भी फिल्टर प्लांट पहुंचकर अधिकारियों को शीघ्र दूर करने के निर्देशित किया। रात्रि में निरीक्षण के अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल, लोक कर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर,चंद्रशेखर चंद्राकर नरेंद्र बंजारे ज्ञानेश्वर ताम्रकार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।इस प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई करने का प्रयास किया गया।रायपुर नाका फिल्टर प्लांट सब स्टेशन में रविवार को सुबह 11बजे ट्रांसफार्मर में मीगर वेल्यू नहीं बनने के कारण बार बार डीओ उड़ता गया और ट्रांसफार्मर का चार्जिग भी उतर गया था जिसे मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सुधारने का प्रयास किया किंतु देर शाम रात तक फॉल्ट ठीक नही हुआ और बड़ी खराबी होने के कारण महापौर व जलगृह प्रभारी तथा उच्च अधिकारियों की जानकारी पश्चात रायपुर से विद्युत संबंधी तकनीकी जानकर को बुलाकर सोमवार सुबह 9बजे फिल्टर प्लांट में शट डाउन कर सब स्टेशन में सुधार कार्य पूर्ण किया गया तत्पश्चात बोरसी पोतिया बघेरा पुलगांव गंज मंडी रायपुर नाका,सिकोला बस्ती की टंकियां में पानी भरने का कार्य प्रारंभ हुआ और देर शाम रात्रि तक पानी सप्लाई चालू होंगे।