आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखें और कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें

आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखें और कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें


दुर्ग।नगर निगम के आयुक्त सुमित अग्रवाल ने 26 एवं 27 दो वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।इस निरीक्षण में उन्होंने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।साथ ही, उन्होंने नागरिकों से भी फीडबैक लिया और उनसे सुझाव मांगे.निरीक्षण के दौरान, आयुक्त ने पाया कि सड़को व नालियों में सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता थी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और सफाई व्यवस्था को और भी सुधारा जाए.उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखें और कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें.आयुक्त सुमित अग्रवाल ने यह भी कहा कि नगर निगम को स्वच्छता और सफाई के लिए नागरिकों का सहयोग चाहिए और वे सभी मिलकर एक स्वच्छ शहर बना सकते हैं।आयुक्त ने सड़कों के किनारे व बाजार क्षेत्रो में निरंतर विशेष सफाई के लिए दोनों पालियों में सफाई के निर्देश दिए.नगर आयुक्त के द्वारा वार्डों के भीतर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण में वार्ड 26 व 27 सड़कों एवं नालियों के सफाई का जायजा लेते हुए गलियों की सफाई एवं नालियों के मरम्मत का निर्देश दिया गया।इस क्रम में निगम के कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,हरिशंकरसाहू,परमेश्वर,शशि यादव,ईश्वर साहू,गौतम,विनीत वर्मा, राजू सिंह सहित अन्य मौजूद रहें।