भिलाई के खुर्सीपार थाना पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में दो महिलाएं और एक युवक को किया गिरफ्तार

भिलाई। खुर्सीपार थाना पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में दो महिलाएं और एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।जानकारी के अनुसार दिनॉक 15.04.2025 को थाना खुर्सीपार क्षेत्र के श्रीराम जानकी मंदिर बालाजी नगर के समीप गांजा जैसा मादक पदार्थ बिकी की सूचना मिलने पर थाना खुर्सीपार पुलिस एवं एसीसीयू द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया। नाज परबीन, एम० ईश्वरी एवं अब्बास खान का तलासी लेने पर कब्जे से एक झोले के अन्दर काला रंग की प्लास्टिक के पालिथिन में अखबार के पुडिया में लपेटा हुआ कुल वजनी 03 किलो 61 ग्राम गांजा मादक, गांजा बिकी रकम 1480 रूपये तथा 05 नग मोबाईल फोन जुमला किमती 1,60,980 रूपये को आरोपीगण के कब्जे से जब्त किया गया। तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपीगण
01. नाज परविन पति मोहम्मद खान उम्र 22 साल निवासी कैम्प 02 चटाई क्वाटर थाना छावनी जिला दुर्ग
02. एम० ईश्वरी पति एम० चिन्ना उम्र 38 साल निवासी श्रीराम चौक नवीन कालेज के पास खुर्सीपार जिला दुर्ग
03 अब्बास खान पिता मेहबुब खान उम्र 26 साल निवासी कैम्प 02 चटाई क्वाटर थाना छावनी जिला दुर्ग छ०ग०