CG Job: स्वास्थ विभाग में होगी भर्ती, 38 पदों के लिए सूची जारी

CG Job: स्वास्थ विभाग में होगी भर्ती, 38 पदों के लिए सूची जारी

भिलाई ।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 38 पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया था। सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी के अनुसार जूनियर सेकेटेरियल असिस्टेंट-एनसीडी/एनएचएम फॉर्मासिस्ट- एनयूएचएम, सेकेटेरियल असिस्टेंट एनएमएचपी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर-एनएमएचपी पदों पर दावा आपत्ति के लिए प्रारंभिक पात्र व अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया है। निर्धारित प्रपत्र में 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति किया।उक्त पदों के लिए मिले आवेदनों के आधार पर दावा आपत्ति के प्रारंभिक पात्र, अपात्र की सूची का प्रकाशन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार निर्धारित प्रपत्र में 19 अप्रैल की शाम 5.30 बजे तक दावा आपत्ति किया जा सकेगा।निर्धारित प्रपत्र में दावा आपत्ति प्रेषित नहीं करने पर दावा आपत्ति मान्य नही किया जाएगा। निर्धारित समयावधि उपरांत दावा आपत्ति स्वीकार नही किया जाएगा। सूची वेबसाइट पर देखा जा सकता है।