दुर्ग जिले में मातम में बदली शादी की खुशी : लाठी-डंडे से हमला कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

दुर्ग जिले में मातम में बदली शादी की खुशी : लाठी-डंडे से हमला कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शादी की खुशी मातम में बदल गई। कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की देर रात बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।यह घटना रामपुर चोरहा गांव की है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने अचानक उन पर धारदार हथियार और डंडों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। परिजन जब बाहर आए तो उन्होंने बुजुर्ग को खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान भागवत मारकंडे के रूप में हुई है, जिनके बेटे की शादी 19 अप्रैल से तय थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन यह खुशी का माहौल देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया।अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच जारी है और पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।