पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दुर्ग मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में  दुर्ग मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग। दुर्ग मुस्लिम समाज ने आज जुमा की नमाज के बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निन्दा की और दुर्ग मुस्लिम समाज की ओर से मांग की गई कि आतंकी हमले के दोषियों पर शीघ्र और कठोर कार्यवाही की जाए। इस मौके में जामा मस्जिद के मुतवल्ली हाजी रिज़वान, केलाबाड़ी मस्जिद के मुतवल्ली शेख सिराज, मोहम्मद शरीफ़, ज़ाकिर सिद्दीकी, इमरान देवबंधिया सहित मुस्लिम समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।