दुर्ग संसद विजय बघेल ने किया सायन सदन का लोकार्पण

भिलाई । पूर्व विधायक स्वर्गी विद्यारत्न भशीन के विधायक निधि से निर्मित सायन सदन वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर कैंप 1 में लोकार्पण दुर्ग सांसद विजय बघेल के द्वारा लोकार्पण किया गया। इससे इस क्षेत्र के रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों में बहुत खुशी है। 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक रामकुमार वर्मा एवं राजकुमार साहू ने बताया कि हम लोगों की बड़ी अभिलाषा थी कि यहा पर सयान सदन बने जहां पर हम लोग बैठकर अपना दुख तकलीफ आपस में साझा करें। आज हम सबको बहुत ही प्रसन्नता हो रही है। यह मांग जब हम लोग स्वर्गीय भसीन जी से किए थे उन्होंने कहा था हम पूरा करेंगे। वहां उपस्थित 35 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शाल श्रीफल के साथ किया गया। सांसद विजय बघेल ने कहा स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन के विधायक निधि से निर्मित तीसरा सयान सदन का उद्घाटन कर रहा हूं। मुझे बहुत खुशी होती है जब कोई उनका नाम लेता है। कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, जोन अध्यक्ष जालंधर सिंह, वार्ड पार्षद सत्या देवी जयसवाल, संतोष मौर्या, स्वर्गीय विद्या रत्न भशीन की पुत्री दिव्या भसीन, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स से अजय भसीन, भिलाई महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, नगर निगम अभियंता संजय अग्रवाल, नितेश मेश्राम, अर्पित बंजारे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेंद्र बंजारे, जनप्रतिनिधि राजकुमार जायसवाल, प्रभु नाथ मिश्रा, धर्मेंद्र दिवाकर, धनराजू, भोला साहू, अशोक कुमार, पप्पू यादव, राजमणि दुबे, टाट पट्टी सेवा संघ के पदाधिकारी, स्थानीय नागरिकगण अच्युतानंद पांडे, राकेश अग्रवाल, मुन्ना मौर्या, अभिषेक मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।