दुर्ग इंदिरा मार्केट में नो पार्किग में खडी वाहनों पर क्रेन एवं लॉक लगाकर दुर्ग यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

दुर्ग। दिनांक 26 अप्रैल को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दुर्ग इंदिरा मार्केट क्षेत्र में पटेल चौक से फरिस्ता कॉप्लेक्स तक नो पार्किग में खडी दो पाहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात कार्यालय दुर्ग जोन लाया गया एवं 04 पहिया वाहन पर लॉक लगाने की कार्यवाही की गई सभी वाहन चालको का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर भविष्य में इस प्रकार वाहन न खडा करने हेतु समझाईस दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा इंदिरा मार्केट के व्यापारियों से चर्चा कर इन्हे भी समझाईस दी गई की इस प्रकार सडक पर सामग्री रखकर व्यापार न करें इससे यातायात बाधित होता है और जाम की समस्या उत्पन्न होती है।यातायात पुलिस दुर्ग को जुनवानी के खमरिया मार्ग पर सड़क किनारे खाली जगह पर 10- 15 मॉडिफाइड चार पहिया वाहन खड़े होने की जिसका संचालन वाहन स्वामी द्वारा अलग-अलग कार्यों पर किया जाता है मिले शिकायत के आधार पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 20 वाहनों के कागजात की जांच की जा रही हैँ। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के प्रमुख मार्गो पर लगातार विगत 04 दिनो से सायं 06.00 बजे से देर रात तक शराब पीकर वाहन चलाने वालो की एवं लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है जिसमें कल दिनांक को 14 नशे के हालत में वाहन चलाने वाले चालको के वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया विगत 04 दिनो में कुल-27 वाहन चालको को न्यायालय पेश किया गया।