छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के डूमरखोला में एक युवक के हाथ और प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के डूमरखोला में एक युवक के हाथ और प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के डूमरखोला में एक युवक के हाथ और प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवक के पिता को डरा-धमकाकर शव को दफन भी करा दिया था। 23 जुलाई को कब्र खुदवाकर शव को निकलवाया गया था। सामरी पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक, 18 जुलाई को विनोद बिरजिया (35 वर्ष) को गांव के ही मगधु बिरजिया ने शराब पीने बुलाया। उसने विनोद को शराब पिलाई। जब विनोद बिरजिया मदहोश हो गया तो गांव के बाहर ले जाकर उसका प्राइवेट पार्ट और हाथ काट दिया। खून ज्यादा बह जाने से विनोद की मौत हो गई। विनोद बिरजिया द्वारा चोरी किए जाने को लेकर आरोपी मगधु बिरजिया नाराज था।