तुला राशि सेहत में चल रही गिरावटों से राहत मिलेगी, माताजी को आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है, वृश्चिक राशि माता-पिता के आशीर्वाद से खोई हुई चीज वापस मिल सकती है,
शिवलिंग पर चावल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। चावल चढ़ाने से धन (धन लाभ के उपाय) से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। चावल चढ़ाने से आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है। तंगी, कर्ज आदि परेशानियां दूर होने लगती हैं।
????️ दिनांक – 08 जनवरी 2024
????️ दिन – सोमवार
????️ विक्रम संवत – 2080
????️ शक संवत -1945
????️ अयन – दक्षिणायन
????️ ऋतु – शिशिर ॠतु
????️ मास – पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)
????️ पक्ष – कृष्ण
????️ तिथि – द्वादशी रात्रि 11:58 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
????️ नक्षत्र – अनुराधा रात्रि 10:03 तक तत्पश्चात जेष्ठा
????️ योग – गण्ड 09 जनवरी रात्रि 02:56 तक तत्पश्चात वृद्धि
????️ राहुकाल – सुबह 08:40 से सुबह 10:02 तक
???? सूर्योदय-07:19
????️ सूर्यास्त- 18:11
???? दिशाशूल – पूर्व दिशा में
???? *व्रत पर्व विवरण-
???? *विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
???? ~ वैदिक पंचांग ~ ????