पचपेड़ी क्षेत्र में 17 साल के नाबालिग प्रेमी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
पचपेड़ी क्षेत्र में 17 साल के नाबालिग प्रेमी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इधर, 15 साल की किशोरी ने घर में गर्भवती महिलाओं के लिए रखा आयरन सीरप पी लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दिन पहले दोनों को रायपुर पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका था। बाद में सूचना पर पचपेड़ी पुलिस उन्हें लेकर आई थी और परिजनों के हवाले किया था। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पचपेड़ी क्षेत्र में सुबह 5 बजे 17 साल के किशोर ने अपने ही घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी।इसी बीच गांव के दूसरे मोहल्ले की किशोरी ने आयरन सीरप पी लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात रायपुर पुलिस ने किशोर-किशोरी व एक अन्य को बाइक में घूमते पकड़ा था। उनसे गाड़ी के दस्तावेज मांगे पर उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला और किशोरी होने से संदेह के आधार पर इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी। इसके बाद परिजनों को लेकर पचपेड़ी पुलिस रायपुर गई और देर रात उन्हें लेकर वापस लौटी। थाने में जरूरी पूछताछ के बाद तीनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।