बारिश तेज होने के साथ ही शहर के बड़े गड्ढे जानलेवा होते जा रहे
बारिश तेज होने के साथ ही शहर के बड़े गड्ढे जानलेवा होते जा रहे हैं। सरकारी प्रोजेक्ट वाली साइट पर भी 20-20 फुट गहरे गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। कई जगह काम भी बंद है। इसके बावजूद इन गड्ढों के चारों ओर सुरक्षा के लिए कोई घेरा नहीं है। देखने से ऐसा नहीं लगता कि गड्ढे इतने गहरे होंगे कि गिरने से बचना मुश्किल होगा। लेकिन ये जानलेवा हैं।
6 दिन पहले आरडीए के रायपुरा स्थित इंद्रप्रस्थ प्रोजेक्ट के गड्ढे में डूबने से रवि कुमार केवलानी की मौत हो गई थी। इसके बाद कलेक्टर ने सभी ऐसे प्रोजेक्ट जहां गड्ढे खुले हैं, वहां सुरक्षा बढ़ाने को कहा। कलेक्टर के आदेश के बावजूद जिम्मेदारों पर कार्रवाई तो दूर इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं, इसकी जांच तक नहीं की गई। भास्कर टीम ने कई साइट का सर्वे किया। अन्य प्रोजेक्ट तो दूर जहां युवक की मौत हुई, वहां भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं।