मलेरिया एवं डेंगू रोगों से बचाव के लिए दवालेपित मच्छरदानियों का ग्राम उमरपोटी में किया गया वितरण
दुर्ग । राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वेक्टर जनित रोगों मलेरिया / डेंगू / फाईलेरिया / जापानी इफेलाईटीस रोगों के रोकथाम हेतु राज्य से प्रदाय दीर्घकालिक दवालेपित वाहक रोधी मच्छरदानी का ग्रामीणों को ग्राम उपरपोटी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे 1 जनवरी को निःशुल्क वितरण विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर मे दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर के द्वारा वितरण कर शुभारंभ किया गया एवं शेष अन्य मच्छरदानी मितानिनों एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा वितरित किया जाएगा। जिसमे डॉ. जे.पी. मेश्राम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, तकनीकी पर्यवेक्षक लक्की दुबे, विवेक कापरे एस.आई., एस. के. पटेरिया एस.आई.. कमल नारायण तिवारी प्रभारी एम.आई. एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम के बीईटीओ विक्रम रामटेके आर.एच.ओ. महिला/पुरुष एवं मितानिन, ग्रामीण जन समुदाय का सहयोग रहा