महीनेभर से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड आज खत्म होगी

महीनेभर से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड आज खत्म होगी

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में महीनेभर से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड सोमवार को खत्म होगी। आज शाम को उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने की संभावना है। उनकी रिमांड फिर बढ़ सकती है।इससे पहले, 17 सितंबर को देवेंद्र यादव कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। पुलिस की मांग पर कोर्ट ने 30 सितंबर तक रिमांड बढ़ा दी थी।17 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी

 

देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ रही है। वे रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस का तर्क है कि, विधायक का मोबाइल जमा नहीं होने के चलते केस के प्रोग्रेस में देरी हो रही है। जिस पर देवेंद्र के वकील ने कहा कि, मोबाइल जमा कर दिया गया था। डीवीआर कॉपी करने के बाद पुलिस ने वापस लौटाया।

 

देवेंद्र पर भीड़ को उकसाने का आरोप

 

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है। उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था।

 

उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास और लेकर जाए। हालांकि पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की थी।