छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से करीब 6 लाख 30 हजार रुपए के 64 किलो गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था, जो छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश जा रहा था।जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से गांजा की तस्करी की जा रही है। मुखबीर की इसी सूचना के बाद केशकाल पुलिस ने चेक पोस्ट लगाया, नाकेबंदी की। मुखबिर के बताए अनुसार सफेद रंग की स्कॉर्पियो पहुंची तो उसे रोककर वाहन में सवार युवक से पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम कपिल अहिरवार बताया।