छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक घर पर रेड मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक घर पर रेड मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला दलाल के साथ 4 ग्राहकों को भी अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद नवा रायपुर CSP समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने देर रात एक्शन लिया है।
नवा रायपुर CSP करन उइके ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि मुजगहन थाना इलाके में जिस्मफरोशी का गैरकानूनी काम हो रहा है। पुलिस ने मुखबिर से इसे कंफर्म किया। बुधवार की देर रात पुलिस ने संदिग्ध घर पर रेड मारा, जहां घर के भीतर से पुलिस ने एक महिला दलाल समेत 4 युवकों को पकड़ा है।
सभी गिरफ्तार युवक ग्राहक
इस मामले में पुलिस ने जिन चार युवकों को पकड़ा है। ये युवक बुढ़ापारा निवासी महेश व्यास, आमापारा निवासी तेजेंदर सिंह, शिवेंद्र निषाद, अभनपुर निवासी डीसी कुमार है। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो इन्होंने जुर्म कबूल किया। पुलिस अधिनियम कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी। इस एक्शन में डीएसपी ललिता मेहर समेत 2 SI और महिला कांस्टेबल भी शामिल रहे।