छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मतरिंगा में पैसों के विवाद में दो युवकों ने एक युवक की बेदम पिटाई कर दी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मतरिंगा में पैसों के विवाद में दो युवकों ने एक युवक की बेदम पिटाई कर दी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मतरिंगा में पैसों के विवाद में दो युवकों ने एक युवक की बेदम पिटाई कर दी। जब युवक की हालत गंभीर हो गई, तो उसे बाइक से लेकर उदयपुर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया, तो युवक वहां से भाग निकले। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है।उदयपुर ब्लॉक के ग्राम मतरिंग में जल जीवन मिशन के काम के लिए मध्यप्रदेश के शहडोल से तीन युवक जानू बैगा (22), राजेश कुमार और संतोष साहू (26) आए थे। 21 जुलाई को राजेश ने दोनों को काम पर रखने से मना कर दिया था। इस पर आरोपी काम का पैसा मांगने लगे, विवाद पर मारपीट की।