छत्तीसगढ़ पुलिस नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर दुर्ग लौट रही थी
छत्तीसगढ़ पुलिस नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर दुर्ग लौट रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी बिहार के सिवान जिले में बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में गाड़ी के एयर बैग खुल गए। भिलाई नगर थाने के ASI राजेश मणि को चोट आई। पास के अस्पताल में इलाज कराया और आरोपी को लेकर दुर्ग पहुंचे।
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि रोहन शर्मा पिता बृजेश शर्मा (19 साल) के खिलाफ भिलाई नगर थाने में दुष्कर्म की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज है। एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के बाद वह अपने गांव गौरी थाना दरौली, जिला सिवान, बिहार चला गया था और वहीं छिपा हुआ था।