जगदलपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला समेत उसके दो बेटों पर हमला कर दिया
जगदलपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला समेत उसके दो बेटों पर हमला कर दिया। घटना में महिला और उसके एक बेटे की मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से देर रात कुछ लोग घर में घुसे थे। वारदात सिटी कोतवाली क्षेत्र की है।गायत्री गुप्ता (50) अनुपमा चौक के पास अपने दो बेटों नीलेश गुप्ता (32) और नितेश गुप्ता (29) के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात कुछ लोग घर में घुस गए। उन्होंने धारदार हथियार से पहले गायत्री पर हमला किया, फिर उसके दो बेटों पर वार किया।