भिलाई में सिटी बस संचालन को लेकर बड़े भ्रष्टाचार का जल्द होगा खुलासा ???? विधायक रिकेश सेन ने दिए संकेत ???? कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
भिलाई नगर, 3 जनवरी। भिलाई में वर्ष 2015 में सिटी बस की शुरुआत की गई थी। उसके बाद सिटी बस कुछ साल अच्छे से चली फिर कोविड के समय इसे बंद कर दिया गया। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि भिलाई नगर निगम से सिटी बस की फाइल उन्होंने मंगवाई है। इस संबंध में उन्होंने पड़ताल की तो जानकारी मिली है कि सिटी बस योजना में राज्य सरकार को बड़ा नुकसान हुआ है उसके कारण क्या थे, इस संबंध में जांच कर बहुत जल्द फिर से सिटी बस को चालू करना है। श्री सेन ने कहा कि सिटी बस के लिए 10 लाख रुपए नगर निगम की संचित निधि का प्रयोग किया गया था। इस मामले में बड़े भ्रष्टाचार का भी अंदेशा है। फाईल स्टडी कर पूरा खुलासा किया जाएगा तथा दोषियों पर कार्रवाई भी होगी। बहुत जल्द सिटी बस मामले पर एक बड़ी कार्रवाई सभी देखेंगे।