राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर ने कोर्ट में सरेंडर किया

राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर ने कोर्ट में सरेंडर किया

राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर ने कोर्ट में सरेंडर किया है। वह युवती के साथ साइबर स्टॉकिंग मामले में आरोपी था। इस केस में शोएब ढेबर के पिता अनवर देवर को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था। इसी मामले में शोएब ने न्यायाधीश दीप्ति लकड़ा के कोर्ट में सरेंडर किया है।मामला सिविल लाइन थाने का है। रायपुर में शोएब ढेबर के वकील अमीन खान बे बताया कि शोएब दीप्ति लकड़ा के कोर्ट में करीब साढ़े 11 बजे पेश हुए थे। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मामले में सिविल लाइन के विवेचक लॉ एंड आर्डर की ड्यूटी के चलते सरेंडर के दौरान मौजूद नहीं थे।