5 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, DPI ने भेजा संशोधित प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ में जल्द ही 5 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इस सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने स्कूल शिक्षा विभाग को संशोधित प्रस्ताव भेजा हैlप्रस्ताव में सहायक शिक्षक के 2000 पद, सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के 200 पद, शिक्षक (कला संकाय, कृषि, अंग्रेजी एवं संस्कृति) के 1500 पद, पीटीआई व योग शिक्षक के 300 पद तथा व्याख्याता (अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य, संस्कृत, कंप्यूटर तथा कला समूह) के 1000 पदों पर भर्ती के लिए अनुशंसा की गई हैl