नाको एवं राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की टीम ने अंबेडकर और सुपेला अस्पताल का दौरा किया

भिलाई /नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नाको) एवं राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की टीम ने हाल ही में अंबेडकर अस्पताल और सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान टीम ने अंबेडकर अस्पताल में एआरटी सेंटर का निरीक्षण किया और सुपेला अस्पताल में सुई से नशा करने वाले युवाओं के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया।
*नशा मुक्ति के प्रयास*
सुपेला अस्पताल के ओपीडी में 1026 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 36 युवा नशा मुक्त हो चुके हैं। सेंटर में रोजाना 299 लोग नशा का इलाज कराने पहुंच रहे हैं। टीम ने नशा छुड़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसी ही लगन की जरूरत है ताकि युवा नियमित इलाज से नशा छोड़ने के लिए तैयार हो जाएं।
*राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की टीम की सराहना*
नाको की टीम की ओर से डिप्टी डायरेक्टर नाको डॉ साईं ने अंबेडकर अस्पताल और सुपेला अस्पताल में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इन सभी विभाग को निरंतर फॉलोअप ,फील्ड विजिट और रिव्यू मीटिंग के माध्यम से शक्ति एवं हौसला प्रदान करने के लिए उपसंचालक श्री विक्रांत वर्मा जी की भी खूब प्रशंसा की और कहा कि नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों को और मजबूत करने की जरूरत है। टीम ने कहा कि नशा करने वालों में ज्यादातर युवा हैं और उन्हें सही दिशा में ले जाने के लिए नियमित इलाज और समर्थन की जरूरत है। जिसमें डॉ मुनीश भगत का भी योगदान सराहनीय रहा है।