जीएसटी बजट उत्सव को लेकर जनभावनाओं से रुबरुब होने रिसाली मार्केट पहुंचे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जीएसटी बजट उत्सव को लेकर जनभावनाओं से रुबरुब होने रिसाली मार्केट पहुंचे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आज रिसाली आज़ाद मार्केट व टंकी मरोदा मार्केट पहुंचकर ज़रूरत के सामान खरीदे और जीएसटी दरों में कमी का लाभ लिया। और उपस्थित लोगों से आत्मीयता मुलाकात कर  हालचाल जाना। उन्होंने खरीदारी कर रही गृहिणियों से घरेलू बजट पर आए असर की जानकारी ली, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से उनकी दिनचर्या के बारे में पूछताछ की। इस बीच उन्होंने रोजमर्रा का सामना खरीदते हुए अन्य ग्राहकों से आत्मीयता पूर्वक वार्तालाप किया।  इस दौरान उन्होंने खरीददारों से चर्चा करते हुए जीएसटी सुधारों पर लोगों के विचार सुने। लोगों ने बताया कि दवाइयों और राशन की कीमत घटने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। विधायक ललित चंद्राकर ने मुस्कुराते हुए बोले—"यही तो असली मकसद है कि सुधार की गूंज आम जनता तक पहुंचे।" इसके बाद उन्होंने खुद भी सामान खरीदा और नई कीमतें देखकर कहा—"यह सुधार केवल कागज पर नहीं, बल्कि हर परिवार की ज़िंदगी में दिखाई देने वाला परिवर्तन है।राजू राकेश जंघेल अनुपम साहू,  सचिन गोस्वामी, प्रेमचंद साहू, दशरथ साहू, सोनू राम सिंह, पुरेन्द्र साहू,राजू राम सिंह,परमेश्वर महिलांगे, सुनील साहू, अजीत चौधरी,  अजीत परिहार, विकास कुलश्रेष्ठ, अंचल यादव, सतीश दुबे, लोरिक पाल, राजेंद्र यादव, पार्षद धर्मेंद्र भगत, रामा साहू, शीला नारखड़े, शैलेंद्र साहू, सविता दिवस   शकुंतला दास, भानु साहू, करुणा यादव, किरण मिश्रा, मंजू साहू, खिलेश्वरी ढालेंद्र, तानसेन कौर सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।