दुर्ग : शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा, यातायात पुलिस का रात्रिकालीन अभियान जारी

भिलाई /दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को सायंकाल ऑपरेशन “सुरक्षा” के तहत यातायात पुलिस की चेकिंग ड्यूटी के दौरान सैल परिवार चौक, सिविक सेंटर, भिलाई के पास एक मालवाहक वाहन को लहराते हुए संदिग्ध रूप से चलते देखा गया। वाहन को तत्काल रोककर जांच की गई, जिसमें चालक उमाशंकर, निवासी जमुल को ब्रीथ एनालाइज़र से परीक्षण में शराब सेवन की स्थिति में पाया गया।इस पर उसके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ प्रकरण दर्ज करते हुए चालानी कार्यवाही की गई, वाहन को जप्त कर न्यायालय प्रेषित किया गया।
ऑपरेशन “सुरक्षा” के तहत जिलेभर में रात्रिकालीन जांच अभियान को और तीव्र किया गया है। जहां यातायात दबाव एवं भीड़ अधिक रहती है, जैसे रेल चौक सेक्टर-6, मुर्गा चौक सेक्टर-1, सिविक सेंटर चौक, सिरसा गेट चौक, पुलगांव चौक तथा कुम्हारी टोल प्लाज़ा, वहां विशेष टीमें गठित कर ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ सहित अन्य उल्लंघनों पर सतत निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं नागरिकों में यातायात अनुशासन की भावना को सशक्त करना है।
विगत वर्ष की तुलना में *यातायात पुलिस की कार्रवाई में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2024 में जनवरी से सितम्बर तक कुल 30,682 चालान किए गए थे, जबकि वर्ष 2025 की समान अवधि में यह संख्या बढ़कर 58,484 चालान तक पहुँच गई। इन लगातार प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रभाव *lसड़क दुर्घटनाओं में कमी के रूप में सामने आया है — वर्ष 2024 की समान अवधि में 264 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, जो वर्ष 2025 में घटकर 235 रह गई। इसी अवधि में कुल सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 944 से घटकर 855 और घायलों की संख्या 801 से घटकर 719 रही।
यह आँकड़े दर्शाते हैं कि यातायात पुलिस की सतर्कता और नागरिकों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में ठोस सुधार संभव है।
यातायात पुलिस, दुर्ग समस्त नागरिकों से यह अपील करती है कि
शराब सेवन कर वाहन न चलाएँ, गति सीमा का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और स्वयं के साथ दूसरों के जीवन की सुरक्षा में भी सहयोग करें।
“ आपकी सतर्कता ही किसी परिवार की मुस्कान बचा सकती है।”