स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र माटरा का भूमिपूजन,सात गांवों के हजारों उपभोक्ता एवं किसान होंगे लाभान्वित

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र माटरा का भूमिपूजन,सात गांवों के हजारों उपभोक्ता एवं किसान होंगे लाभान्वित

दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि-विधायी कार्य मंत्री  गजेन्द्र यादव ने आज दुर्ग जिले के ग्राम माटरा में महत्वपूर्ण विकास कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम माटरा में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी। मंत्री  गजेन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह उपकेंद्र क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा और बिजली के बेहतर बुनियादी ढांचे के माध्यम से क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने कहा कि उपकेंद्र के निर्माण से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली बिजली मिल सकेगी, जिससे वें अपनी फसलों को सहीं समय पर आवश्यकतानुसार पानी देकर उपज में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकेंगे।
सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता  संजय खंडेलवाल ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र लगभग 02 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। इस नवीन उपकेन्द्र के निर्माण से 7 गांवों के हजारों उपभोक्ता एवं किसान लाभान्वित होंगे। मुख्य अभियंता ने कहा कि यह सबस्टेशन केवल बिजली का केंद्र नहीं है, बल्कि हमारे उपभोक्ताओं जिनमें हमारें किसान यानि अन्नदाता शामिल हैं, के समृद्धि और सशक्तिकरण का केंद्र है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर घर को रोशनी, हर खेत को पानी और हर किसान को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि माटरा में नये उपकेंद्र के निर्माण से ग्राम पेण्ड्रीतराई, कोकड़ी, हरदी, गोता, खजरी, ठेंगाभाठ एवं माटरा सहित कुल सात ग्रामों के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उपकेन्द्र के बनने से इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बेहतर और निर्बाध होगी, जिससे विकास की गति तेज होगी। भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा  दीपेश साहू ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड आयोग रायपुर जितेन्द्र साहू उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती सरस्वती बंजारे, पूर्व विधायक बेमेतरा  अवधेश सिंह चंदेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा  लीमन साहू, सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती उषा सोनवानी, अध्यक्ष भाजपा मंडल बेरला  डोमेन्द्र सिंह राजपूत, सदस्य जनपद पंचायत धमधा  राजेश साहू, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा डॉ.एन.के.तिवारी, विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत दुर्ग  किसुन लाल साहू, विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत धमधा  उकेन साहू, सरपंच ग्राम माटरा  देवषरण साहू, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मर्यादित माटरा  खुमान साहू भी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता  आर.के.मिश्रा, कार्यपालन अभियंता टी.एल.सहारे एवं  डी.के.भारती सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित हुए।