निःशुल्क योग एवं स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले रहे तालपुरीवासी,पतंजलि योग समिति के सहयोग से हो रहा आयोजन

निःशुल्क योग एवं स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले रहे तालपुरीवासी,पतंजलि योग समिति के सहयोग से हो रहा आयोजन

भिलाई। तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के निवासियों के लिए 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क योग एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह पांच दिवसीय शिविर योग की विभिन्न विधाओं के माध्यम से संपूर्ण शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य की दिशा में जागरूकता बढ़ाने हेतु समर्पित है। शिविर में प्रतिदिन अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम, ध्यान, प्राकृतिक जीवनशैली तथा रोगों के निवारण हेतु योग चिकित्सा से संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है, जिससे प्रतिभागियों को स्वस्थ, सुखी एवं संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा मिल रही है।बुधवार को शिविर के दूसरे दिन योग प्रशिक्षण जिला प्रभारी नरेंद्र पटेल ने योग से जुड़े विविध आयाम बताए। उनके सहयोगी  योग शिक्षक आर.पी. शर्मा, बी. तुलसी, गीता देवांगन,  आर.के. देवांगन,  गौरी,  रीमा और   हसुमती सहित अन्य योग शिक्षकों ने भी अपने अनुभव और ज्ञान से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया। यह निःशुल्क स्वास्थ्य एवं योग शिविर शनिवार 6 दिसंबर तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा। आने वाले दिनों में भी विभिन्न विषयों के जानकार योग शिक्षक सहभागियों के साथ योग-ध्यान एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान के महत्वपूर्ण पहलुओं को साझा करेंगे।
आयोजकों ने तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के सभी निवासियों से आग्रह किया है कि वे इस निःशुल्क योग एवं स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ लें तथा स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की दिशा में प्रेरणादायी कदम बढ़ाएं।