बाबा भोला शाह खानकाह में उर्स आज से, तैयारियां पूरी
भिलाई। चिश्तिया, साबिरिया अमजदिया,मुरादिया, भोलाइया सिलसिले के बुजुर्ग सूफी संत बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैहि का तीन दिवसीय उर्स मुबारक 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक मनाया जाएगा। नंदिनी नगर एयरोड्रम के समीप ग्राम बीरेभाठ स्थित खानकाह (आश्रम) में गद्दीनशीन हजरत बाबा क़ायम शाह उफऱ् बाबू सरकार की मौजूदगी व निगहबानी में इस दौरान परचम कुशाई से लेकर आम लंगर तक तमाम आयोजन होंगे।
इस संबंध में हाजी एमएच सिद्दीकी ने बताया कि पहले दिन उर्स की शुरुआत 7 दिसंबर रविवार को शाम 4 बजे परचम कुशाई से होगी। इसके बाद रात में मिलाद-ए-मुस्तफा की महफिल सजाई जाएगी। अगले दिन 8 दिसंबर सोमवार शाम 4 बजे गागर शरीफ़ रस्म अदायगी की जाएगी। इसके बाद रात में ईशा की नमाज के बाद चादर शरीफ़ पेश करते हुए गुलपोशी की जाएगी। वहीं आम लंगर में सभी लोग शामिल होंगे। रात को समा महफिल में क़व्वाल अपने सूफियाना कलाम पेश करेंगे। आखिरी दिन 9 दिसंबर बरोज मंगलवार सुबह 9 बजे से गद्दी शरीफ पर नज्र पेश की जाएगी। इसके बाद कुल रस्म अदायगी, फातेहा ख्वानी व दुआएं ख़ैर होगी। तीनों दिन आम लंगर जारी रहेगा। हाजी सिद्दीकी ने बताया कि उर्स की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और देश के विभिन्न राज्यों से हर धर्म, मत व संप्रदाय के अकीदतमंदों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है।