भिलाई में 19 दिसंबर को होगा ऐतिहासिक “चेम्बर गौरव दिवस” आयोजन
भिलाई नगर। भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा 19 दिसंबर को “चेम्बर गौरव दिवस” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम चार सत्रों में होगा, जिसमें व्यापार, उद्योग, युवा, महिला उद्यमिता और नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और प्रस्तुतियाँ होंगी। इस संबंध में आज चेम्बर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।
चेम्बर अध्यक्ष श्री गार्गी शंकर मिश्रा और चेयरमैन श्री दिनकर बासोतिया ने बताया कि कार्यक्रम में उद्यमियों-व्यापारियों, महिलाओं एवं युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। युवाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ते हुए कार्यक्रम के दौरान विशेष सत्र का आयोजन होगा, जिसमें वे सवाल‑जवाब कर सकेंगे। इस सत्र को चेम्बर के महामंत्री श्री अजय भसीन संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अन्य सत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने के साथ ही सफल महिला उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा।
उद्योग चेम्बर अध्यक्ष श्री जे.पी. गुप्ता ने बताया कि तीसरे सत्र में उद्यमियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें उद्योगों और एमएमएमई से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम संयोजक श्री भूपेंद्र नेमा, सी.ए. राजेश, विकास जायसवाल और कुल्दोप लालवानी ने बताया कि तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। इस अवसर पर युवा उद्यमियों और उद्योग जगत के उल्लेखनीय व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। यह आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर, भिलाई में होगा।
आज इस बैठक में प्रदेश महामंत्री अजय भसीन,अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा,उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जे पी गुप्ता,महिला चेम्बर अध्यक्ष सुमन कनोजे,विकास जायसवाल,सरोजनी पाणिग्रही,सविता शर्मा,कुलदीप लालवानी, चिन्ना राव,भोलानाथ सेठ,शिवराज शर्मा,सुनील मिश्रा,विकास पांचाल,विजय मिश्रा,निरंकार सिंह उपस्थित थे।