गर्भवती महिला को खटिया में डाल ढेर किलोमीटर चल पहुंचाया एम्बुलेंस तक, बड़ी-बड़ी घोषणाओं बाद भी ग्रामीण अंचलों की यह है स्थिति

गर्भवती महिला को खटिया में डाल ढेर किलोमीटर चल पहुंचाया एम्बुलेंस तक, बड़ी-बड़ी घोषणाओं बाद भी ग्रामीण अंचलों की यह है स्थिति

अंबिकापुर . एक ओर जहां विकास कार्यों के नाम पर लाखों - करोडों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रोज नए-नए लापरवाही भी सामने आ रहे हैं. इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड रहा है. 

बड़ी - बड़ी घोषणाएं होने वाली राज्य में सड़क नहीं होने से ग्रामीण आज भी खटिया का सहारा लेने को मजबूर है. ऐसा ही एक मामला ग्राम रनपुर कला से सामने में आया है जहां सडक नहीं होने की वजह से गर्भवती महिला को करीब डेढ़ किलोमीटर तक खटिया में डालकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया. दरअसल एक महिला को अचानक प्रसाव पीडा आया. परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी लेकिन सडक नहीं होने की वजह से एम्बुलेंस महिला के घर तक नहीं पहुंच पाया. ऐसे में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गर्भवती महिला को खटिया में डालकर करीब ढेर किलोमीटर दूरी पर खडी एम्बुलेंस तक पहुंचाया. यह घटना प्रशासन के लिए दुर्भाग्यजनक है.